नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुये कहा कि उनकी सरकार गरिमा और अवसर पर जोर देने के साथ अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी।
प्रधानममंत्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “महिला दिवस पर, मैं नारी शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों का अभिनंदन करता हूं। भारत सरकार सम्मान और अवसरों पर बल देते हुये अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरकण पर लगातार ध्यान देती रहेगी।”
From financial inclusion to social security, quality healthcare to housing, education to entrepreneurship, many efforts have been made to put our Nari Shakti at the forefront of India’s development journey. These efforts will continue with even greater vigour in the coming times.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2022
उन्होंने आगे कहा, “वित्तीय समावेश से लेकर सामाजिक सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमशीलता तक, भारत की विकास यात्रा में नारी शक्ति को अग्रिम मोर्चे पर रखने के लिये असंख्य प्रयास किये गये हैं। आने वाले समय में इन प्रयासों को और अधिक ऊर्जा के साथ जारी रखा जायेगा।”
At 6 PM this evening, I will address a programme being held in Kutch which highlights the contributions of women saints to our society.
The focus will be on different aspects of culture, the various welfare measures of the Centre and more. https://t.co/ImLHzdJpEQ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2022
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोविंद, मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज सायं छह बजे, मैं कच्छ में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करूंगा, जिसमें हमारे समाज की महिला संतों के योगदानों को रेखांकित किया गया है। संस्कृति के विभिन्न पक्षों, केंद्र के विभिन्न कल्याणकारी उपायों और अन्य बहुत से बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।