प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को सलाम किया है।
श्री मोदी ने सोमवार को अपने टि्वट संदेश में कहा , “ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारी शक्ति को सलाम करता हूं। देश को अपनी महिला शक्ति की अनेक उपलब्धियों पर गौरव है। यह हमारी सरकार के लिए यह गौरव की बात है कि उसे विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण का मौका मिला है। ”
Saluting our indomitable #NariShakti on International Women’s Day! India takes pride in the many accomplishments of the women of our nation. It is our Government’s honour to be getting the opportunity to work towards furthering women empowerment across a wide range of sectors.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2021
नौवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत, जानें अपने शहर के रेट
उल्लेखनीय है कि महिलाओं के योगदान को पहचान देने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढाने के उद्देश्य से दुनिया भर में आठ मार्च का दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।