Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गणतंत्र दिवस के मौके पर खास पगड़ी में नजर आए पीएम मोदी, जानें इस बार क्या अलग

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल (War Memorial) पहुंचे। उन्होंने वहां तीनों सेना के प्रमुख से मुलाकात की। पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) केसरी रंग का पगड़ी पहने नजर आए।

पीएम मोदी (PM Modi ) की पगड़ी क्यों है खास

पीएम मोदी (PM Modi ) के पगड़ी में वैसे तो कई रंग है, लेकिन केशरी रंग सबसे ज्यादा निखर रहा है। दरअसल, इस रंग को भगवान राम का पसंदीदा रंग माना जाता है। जिस वजह से उनकी पगड़ी को भगवान राम के रंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

मोदी को चुनावी बिगुल फूंकने की जरूरत नहीं, मोदी विकास का बिगुल फूंकता है : प्रधानमंत्री

बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की और रामलला की मूर्ति का अनावरण भी किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने इस पगड़ी को पहनकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रदर्शित किया है।

Exit mobile version