Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाजीपुर की 14 बहनों के नाम आया प्रधानमंत्री का पत्र, रक्षाबंधन पर भेजी थी राखी

PM ModiPM Modi

PM Modi

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से ई-अन्नदाता महिला टीम की 14 बहनों ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को राखी भेजी थी। यह राखियां बाजार में बिकने वाली साधारण राखियों से अलग थीं। राखी मिलने के बाद प्रधानमंत्री की ओर से सभी बहनों को पत्र प्राप्त हुआ, जिससे बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इन बहनों ने न केवल प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी राखी भेजी थी। इसके साथ ही उन्होंने पत्र में ई-अन्नदाता को लेकर किए जा रहे कार्यों का विवरण भी साझा किया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय से दो दिन पहले सभी बहनों को अलग-अलग पत्र प्राप्त हुआ। पत्र पाकर महिला टीम की सदस्याओं ने कहा कि अब वे अपने भाइयों के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की भी बहन बन गई हैं। प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए पत्र के शब्दों ने उनके जीवन में नई ऊर्जा और प्रेरणा भर दी है।

हर साल भेजती हैं राखियां

ई-अन्नदाता महिला टीम की सदस्य पूजा राय, नेहा यादव, प्रीति मिश्रा, भावना पांडे, ज्योति रावत, वैष्णवी द्विवेदी, मिथिलेश यादव, प्रिया श्रीवास्तव, वंदना, ज्योति राठौर, रोहिणी तिवारी, प्रिया राय, नीलम वर्मा और प्रियंका पांडे को यह पत्र मिला है।

महिला सदस्यों का कहना है कि वे पिछले तीन-चार वर्षों से लगातार प्रधानमंत्री को राखी भेज रही हैं। केवल एक वर्ष को छोड़कर बाकी सभी वर्षों में प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र आता रहा है। पहले यह पत्र सामूहिक रूप से मिलता था, लेकिन इस बार सभी बहनों को व्यक्तिगत रूप से नाम लिखकर पत्र भेजा गया है।

पत्र में क्या लिखा?

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बहनों को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा है कि— “रक्षाबंधन के इस पर्व पर राखी के माध्यम से आपकी स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए हृदय से आभार। देशभर से आप जैसी माता, बहनों-बेटियों से मिलने वाले संदेश मुझे राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करने की ऊर्जा देते हैं। हमारे ग्रंथों में कहा गया है कि हम सब साथ-साथ चलें, मिलकर विचार करें और एक-दूसरे की रक्षा करें। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के मधुर संबंध के उत्सव और आपसी सम्मान के साथ हमारी सांस्कृतिक एकता की पहचान है।”

Exit mobile version