Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने शेयर किया मोढेरा के सूर्य मंदिर का विहंगम नजारा

sun temple

मोढ़ेरा का सूर्य मंदिर

नई दिल्ली। गुजरात में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। जगह-जगह जलभराव हो गया है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक सुकून देने वाले वीडियो को शेयर किया है। जिसमें मोढेरा के सूर्य मंदिर का एक विहंगम नजारा दिखाई दे रहा है।

मोढेरा के सूर्य मंदिर का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘मोढेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के दिन शानदार दिख रहा है।’ बता दें कि गुजरात के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के कई जिलों में बांधों मे जलस्तर बढ़ गया है। हालात बिगड़ने पर जलाशयों के गेट खोले जा रहे हैं।

कच्छ में कई दिनों से बारिश हो रही है। इसका अन्य इलाकों पर भी प्रभाव दिखाई दे रहा है। पूरा कच्छ शहर समुद्र में तब्दील हो गया है। यहां गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही हैं। भारी बारिश ने गिर सोमनाथ को भी प्रभावित किया है।

रायगढ़ इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उनका प्रकृति प्रेम दिखाई दे रहा था। वीडियो में प्रधानमंत्री अपने आवास के लॉन में मोर को दाना खिलाते और वे मोर की अठखेलियों को निहारते हुए दिखाई दे रहे थे।

वीडियो में नजर आने वाले मोर प्रधानमंत्री सुबह की सैर के दौरान साथी होते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री टहलने के बाद मोरों को दाना खिलाते हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की दिनचर्या में शामिल है।

Exit mobile version