Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘सदियों की प्रतीक्षा के बाद राम आ गए’, पीएम मोदी ने शेयर किया प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) को लेकर देशभर में उत्साह और उल्लास का माहौल है। सोमवार को हजारों लोगों की भीड़ अयोध्या पहुंची और भक्तिमय माहौल में डूबी रही। इतिहास की इस बड़ी घटना को हर कोई अपनी नजरों से देखना चाहता था। अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को विस्तार से दिखाया गया है।

इस वीडियो के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, 22 जनवरी को अयोध्या में हमने जो देखा, वह हमारी स्मृतियों में ताउम्र अंकित रहेगा। पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए इस 3।05 मिनट के वीडियो में अयोध्या की वो सारी स्मृतियां कैद है। पीएम मोदी के पहुंचने से लेकर गर्भ गृह में रामलला की पूजा, आरती, भक्तों के भाव तक के सारे क्षण कैद हैं।

पीएम (PM Modi) द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में उन्होंने लिखा, “अयोध्या में कल हमने जो कुछ भी देखा, वह आगे कई वर्षों तक हमारी स्मृतियों में रहेगा।” पीएम के इस वीडियो में भक्तों की भावनाओं से लेकर कार्यक्रम में शामिल हुई हस्तियों की प्रार्थनाएं और भावुकता को भी प्रदर्शित किया गया है।

Video

वीडियो की शुरुआत में ही अयोध्या के भव्य मंदिर पर पुष्पवर्षा दिखाई गई है, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) हाथों में पूजन सामग्री लिए मंदिर के अंदर गर्भगृह में प्रवेश करते दिखे हैं। इस वीडियो में पीएम को रामलला के सामने अनुष्ठान करते देखा जा सकता है।

‘नरेंद्र मोदी’ यूट्यूब चैनल ने बनाया नया कीर्तिमान, बना सबसे ज्यादा लाइव देखे जाने का रिकॉर्ड

इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बाहर जुटी मनोरंजन, खेल, उद्योग, राजनीति जगत की बड़ी हस्तियों को भी वीडियो में दिखाया गया है। इनमें सबसे पहले भावुक साध्वी ऋतंभरा को प्रार्थना करते देखा जा सकता है।

इसके बाद अभिनेता अनुपम खेर, योगगुरु राम देव, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को दिखाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी खुद हाथ फैलाकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भी मिले। वीडियो में रजनीकांत और सचिन तेंदुलकर को साथ बैठे देखा गया।

Exit mobile version