Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने शेयर की बुकलेट, कहा- कृषि कानून समझने में होगी आसानी

pm modi shares the booklet

pm modi shares the booklet

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बार्डर पर किसानों का आज 24वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। हजारों की तादाद में किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन के लिए डटे हुए हैं। केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है।

मोदी सरकार का कहना है कि वह वार्ता के लिए तैयार है लेकिन किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए उसके बाद ही बातचीत मुमकिन है।

इस बीच, सरकार की तरफ से किसानों को यह बताने-जताने की कोशिश जारी है कि तीनों कृषि कानून उनके हित में हैं। बीजेपी के तमाम नेता, केंद्रीय मंत्री कृषि कानूनों के पक्ष में वकालत कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कृषि कानूनों को लेकर किसानों को भरोसा दिला रहे हैं कि ये उनके हित में है।

किसानों के साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाए सरकार : मायावती

ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें ग्राफिक्स और बुकलेट के जरिये कृषि कानूनों के बारे में बताया गया है। पीएम ने लिखा, ‘ग्राफिक्स और बुकलेट सहित बहुत सी सामग्री है, जो हाल ही में कृषि-सुधार हमारे किसानों की मदद करने के बारे में विस्तार से बताते हैं। यह NaMo ऐप वॉलंटियर मॉड्यूल को डाउनलोड किया जा सकता है। इसे पढ़ें और साझा करें।’

Exit mobile version