नई दिल्ली। प्रयागराज में लगे महाकुंभ (Maha Kumbh) में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मेला क्षेत्र के सेक्टर 19-20 में लगे टेंट में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में 150 से 200 से टेंट जलकर राख हो गए। राहत की बात रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग पर काबू पाने के तुरंत बाद सीएम योगी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी सीएम योगी (CM Yogi) को फोन कर घटना से जुड़ी जानकारी ली है। सीएम ने आग के बाद एक्शन और अभी के हालात की पूरी जानकारी पीएम से साझा की है। पीएम ने कहा है कि ऐसी घटना दोबारा न हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, नुकसान का जायजा लेने पहुंचे योगी
आग ऐसे समय में लगी जब सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में ही मौजूद थे। इसलिए आग पर काबू पाने के ठीक बाद वो घटनास्थल पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने घटना में घायलों को तुरंत इलाज कराने का निर्देश दिया है।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद टेंट में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे टेंट को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद टेंट में रखे कुछ सिलेंडर में ब्लास्ट भी हुआ जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।