Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… सख्त विरोध दर्ज करें, विनेश पर IOA अध्यक्ष पीटी उषा से बोले पीएम मोदी

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। भारत के लिए बुधवार का दिन बड़ा झटका लेकर आया। ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का कर फाइनल में एंट्री करने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस पर पीएम मोदी (PM Modi) ने IOA से इस मामले पर सख्त आपत्ति दर्ज कराने को कहा है।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) से बात कर जानकारी मांगी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस स्थिति में सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में पेरिस ओलंपिक समिति के समक्ष विरोध दर्ज कराने को कहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने व‍िनेश के अयोग्य होने के बाद एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने व‍िनेश के खेल की तारीफ करते हुए मेडल से चूक जाने पर दुख जताया था।

‘आप चैंपियनों में चैंपियन है!’, विनेश फोगाट का पीएम मोदी ने किया हौंसला आफजाई

उन्होंने कहा था कि विनेश आप चैम्पियनों के चैम्पियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो। आज के झटके से दुख पहुंचा है। काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है। मजबूती से वापसी करो। हम सभी आपके साथ हैं।

बता दें कि व‍िनेश फोगाट को 50 किलोग्राम रेसल‍िंग में ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) किया गया है। विनेश का वजन जब थोड़ा बढ़ा हुआ पाया गया तो उन्होंने इसे कम करने की भी कोश‍िश की थी। चूंकि आज (7 अगस्त) को गोल्ड मेडल का इवेंट होना था, लेकिन वह तय मानक से ज्यादा पाया गया।

भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका, फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित जाने के बाद बताया गया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था।

Exit mobile version