Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, कोरोना और बाढ़ का जाना हाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बात की है। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस और बाढ़ की स्थितियों के बारे में जानकारी हासिल की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बात कर उत्तराखंड में कोविड-19 से ग्रस्त सैनिकों के बारे में जानकारी ली और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्यमंत्री रावत से फोन पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बता दें कि असम में इस बार बाढ़ के कारण 110 लोगों की मौत हो चुकी है। पीएम मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बाढ़ संबंधी हालात को लेकर चर्चा की। उन्होंने कोविड-19 संबंधी स्थिति और ऑयल इंडिया के बागजान गैस कुएं में आग बुझाने के जारी प्रयासों की भी जानकारी ली।

अविनाश तिवारी के निधन की उड़ी उफवाह, तो एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

सोनोवाल ने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह फोन पर बातचीत करके असम में बाढ़, कोविड-19 संबंधी हालात और बागजान तेल कुएं में आग संबंधी स्थिति की जानकारी ली।

वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान पलानीस्वामी ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य में प्रतिदिन 48000 नमूनों की जांच की जा रही हैं।

प्रधानमंत्री को कोविड-19 की रोकथाम के उपायों तथा संक्रमित पाए गए लोगों के उपचार से संबंधित जानकारियां दी गईं। बयान के अनुसार पलानीस्वामी ने मोदी से कहा कि राज्य सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने और सामान्य स्थिति शीघ्र ही बहाल करने के लिए सभी कदम उठा रही है।

Exit mobile version