प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। इस दौरान एक दिव्यांग महिला उनसे मिली और उनके पैर छूने लगी। इस पर प्रधानमंत्री ने उसे रोका और खुद उसके पैर छूने लगे।
यह नजारा देखकर सभी अभिभूत हो गए। इसके बाद दिव्यांग महिला शिखा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उससे बातचीत की और हालचाल भी जाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी से मिलकर शिखा काफी खुश नजर आईं। शिखा ने बताया कि उन्हें बहुत ख़ुशी है कि वे पीएम मोदी और सीएम योगी से मिलीं। उन्होंने कहा कि जब वे उनके पैर छूने गई तो प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक दिया और खुद उनके पैर छुए। शिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री से यह सम्मान पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है। शिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री दिव्यांगजनों का बहुत ध्यान रखते हैं।
CM धामी ने नव्य काशीपुराधिपति के दरबार में लगाई हाजिरी, पत्नी संग की पूजा-अर्चना
शिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उनसे कहा कि उनके लिए व्यवस्था कर दी गई है अब तो खुश हैं? इस पर शिखा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं। शिखा ने कहा कि जितना कुछ दिव्यांगों के लिए प्रधानमंत्री ने किया है और जो सम्मान दिया वो किसी ने नहीं दिया। यह सम्मान पाकर वह बहुत खुश हैं।
वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री रात 12 बजे वाराणसी घूमने निकल पड़े। इस दौरान वे वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान वे वहां एक मौजूद बच्चे को दुलारने लगे। मोदी का यह भाव देखकर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए।