Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘शहजादे’ ने अडानी-अंबानी को गालियां देनी बंद कर दीं, दाल में जरूर कुछ काला है…’, मोदी का कांग्रेस से सवाल

PM Modi

PM Modi

करीमनगर। तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने एक चुनावी सभा में कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल के उन बयानों का जिक्र किया है जिसमें वह आए दिन बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पर हमले करते रहे हैं। पीएम ने सवाल पूछा है कि इस चुनाव में राहुल गांधी ने अंबानी-अडानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया? पीएम का कहना कि जरूर कुछ न कुछ दाल में काला है।

प्रधानमंत्री (PM Modi ) ने कांग्रेस से सवाल किया कि शहजादे घोषित करें। इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। उन्होंने पूछा,’काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं। क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं। क्या सौदा हुआ है। आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक गाली दी और रातोंरात बंद हो गई। मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।’

‘देश डूबे तो डूबे, इनको फर्क नहीं पड़ता’

प्रधानमंत्री (PM Modi ) ने कहा,’तेलंगाना के गठन के समय यहां के लोगों ने बीआरएस पर भरोसा किया। बीआरएस ने लोगों के सपने तोड़ दिए। कांग्रेस का भी यही इतिहास है। आजादी के बाद कांग्रेस ने भी यही किया। देश डूबे तो डूबे, लेकिन इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता।

एक राजकुमार को आदिवासियों ने बना दिया ‘राम’, इसलिए करता हूं उनकी पूजा : मोदी

फैमिली फर्स्ट की नीति की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय में एंट्री नहीं दी। यह बीजेपी सरकार ने जिसने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया।’

तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है कांग्रेस- पीएम मोदी

पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस एससी, एसटी और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है और मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है। कल्याण सुनिश्चित करना न तो उनका दृष्टिकोण है और न ही एजेंडा। कांग्रेस केवल अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है। यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है।’

Exit mobile version