Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने चपरासी-माली की बेटियों से बंधाई राखी, दिया आशीर्वाद

pm modi

pm modi celebrate raksha bandhan

नई दिल्ली। देशभर में आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देशवासियों को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)  की बधाई दी। पीएम ने अपने आवास पर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया। इस दौरान PMO में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर की बेटियों ने पीएम मोदी को राखी बांधी।

इतना ही नहीं पीएम मोदी (PM Modi) ने इस दौरान बच्चियों से उनका नाम और हालचाल पूछा। पीएम का आशीर्वाद पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे। पीएम मोदी ने बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाने की फोटो भी शेयर की हैं।

राष्ट्रपति भवन में भी मनाया गया रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) 

राष्ट्रपति भवन में भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)  मनाया गया। कई संगठनों के लोगों, स्कूल के बच्चों ने आकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को राखी बांधी।

रक्षाबंधन पर ना खरीदें ऐसी राखियां, भाई को देंगी अशुभ परिणाम

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, ”भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। मेरी कामना है कि यह पर्व, हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्‍साहित करे और महिलाओं के प्रति सम्‍मान में वृद्धि करे।”

Exit mobile version