Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी आज वाराणसी में देव दीपावली में होंगे शामिल, देखेंगे लेजर शो

Dev Diwali

Dev Diwali

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री 30 नवंबर दोपहर दो बजे के बाद बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा खजूरी जनसभा स्थल जाएंगे।

यहां मोदी प्रयागराज-वाराणसी सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे।  प्रशासन के अनुसार यहां से मोदी डोमरी जाएंगे। वह भगवान अवधूत रामघाट से क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुंचेंगे।

दिल्ली को चारों तरफ से घेरने की किसानों ने दी चेतावनी, बढ़ सकती है मुश्किल

वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर वहां निर्माणाधीन कॉरिडोर के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे और इसके बाद राजघाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली की शुरुआत करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार यहां से प्रधानमंत्री क्रूज से रविदास घाट के लिए रवाना होंगे और चेतसिंह घाट पर लेजर शो देखेंगे।

प्रधानमंत्री सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

Exit mobile version