नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 27 सितंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे। प्रधानमंत्री यात्रा के दौरान अलग से जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पिछली बार मई में जापान का दौरा किया था। उस दौरान वह प्रधानमंत्री किशिदा की ओर से आयोजित क्वाड समूह के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। इसमें ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के शीर्ष नेता भी भागीदार बने थे। उस समय मोदी ने आबे से अलग से मुलाकात की थी।
जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे आबे (Shinzo Abe) की पश्चिमी जापान में प्रचार अभियान के दौरान हमला कर हत्या कर दी गई थी।