मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में मेट्रो रेल की सौगात देने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का दिल्ली से वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा के दौरे पर जाएंगे। जहां सीएम योगी फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के सामने ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी सुबह 10.45 बजे आगरा पहुंचेंगे। 11 बजे 15वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में पीएम मोदी मेट्रो रेल परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.45 बजे पर सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे। एक घंटे के समारोह के दौरान आगरा में सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति रहेंगे। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारी आगरा पहुंच चुके हैं और अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना के शिलान्यास की तैयारियां मुकम्मल हो गयी हैं।
बाल सुधार गृह में दो नाबालिगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअल संबोधन करेंगे तो यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन भी ऑनालाइन कार्यक्रम से जुड़ेंगी। पीएम के वर्चुअल संबोधना का लाइव प्रसारण पीएसी के ग्राउंड में होगा।
आगरा मेट्रो का जाल शहर में तीस किलोमीटर का होगा। दो कॉरिडोर बनाये जायेंगे और पहला कॉरिडोर ताजमहल से सिकंदरा तक 14 किलोमीटर का होगा। आगरा में कई दशक बाद पहली बार कोई बड़ा विकास कार्य हो रहा है जिससे लोगों में गजब का उत्साह है।