Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना महामारी पर आज तीन उच्च स्तरीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

pm modi high level meeting

pm modi high level meeting

देश में कोरोना महामारी से बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तीन उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। इन बैठकों के जरिए प्रधानमंत्री महामारी से पैदा हुई स्थिति की समीझा और हालात से निपटने की नई रणनीति तैयार करेंगे।

वर्तमान हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की चुनावी यात्रा को पहले ही स्थगित कर दिया है। एक दिन पूर्व स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे कोरोना महामारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं, इसलिए उन्होंने बंगाल की चुनावी यात्रा को स्थगित कर दिया है।

टूट गई नदीम-श्रावण की जोड़ी, म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह नौ बजे कोरोना की हालात पर समीक्षा बैठक करने वाले हैं।

इसके बाद 10 बजे कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। तीसरी बैठक 12.30 बजे करेंगें, जिसमें वे देश के ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली कंपनियों के साथ चर्चा करने वाले हैं।

Exit mobile version