भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच मध्यप्रदेश में बनकर तैयार हुए पौने दो लाख परिवारों काे आज गृह प्रवेश कराएंगेे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री मोदी सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश के 1.75 लाख परिवारों को वर्चुअल आधार पर गृह प्रवेश करायेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से संबोधन भी होगा।
मनुष्य को हमेशा करना चाहिए इस तरह का बर्ताव- आचार्य चाणक्य
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 12 हजार गांवों में निर्मित 1 लाख 75 हजार आवासों के लिए आयोजित गृह प्रवेशम् कार्यक्रम की तैयारियों पूर्ण कर ली गयी है।
PM Modi to inaugurate 1.75 lakh homes built under PM Awas Yojana in MP today
Read @ANI Story | https://t.co/Yj2gtitpwA pic.twitter.com/5hqAZCyFAz
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2020
इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश के लाखों परिवार ‘पीएम ग्रामीण आवास योजना’ के तहत गृह प्रवेश करेंगे।
अमेरिका में कोरोना संक्रमित की संख्या 64 लाख के पार, 1.92 लाख से अधिक मौत
उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए अपार हर्ष और उल्लास का दिन है। आइये, हम सब भी ‘गृहप्रवेश’ के इस अनूठे उत्सव में लाभार्थी परिवारों के साथ सम्मिलित होकर उनके आनंद को बढ़ाएं।