Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

pm modi

pm modi

वाराणसी। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव के तर्ज पर इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) चार मार्च शुक्रवार को अपरान्ह दो बजे से मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Patel) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो (Road Show) की शुरुआत करेंगे।

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने पार्टी के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान पूरी काशी पूरी तरह से मोदीमय नजर आने वाली है। प्रधानमंत्री का रोड शो 3.1 किमी लंबा होगा। मलदहिया चौराहे से शुरू हुआ रोड शो लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक जाएगा।

घोर परिवारवादी कभी गरीब का भला नहीं कर सकते : पीएम मोदी

जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के पश्चात सोनारपुरा, अस्सी मार्ग से होते हुए बीएचयू गेट पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि रोड शो में सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न सम्प्रदाय के लोग जगह-जगह प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। काशी की जनता भी अपने घरों की छतों से पीएम पर पुष्प वर्षा करेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री का बनारस में भव्य स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्यादा काशीवासी बेताब हैं। पीएम के रोड शो को लेकर जनता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version