वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को PM नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उम्मीदों का बजट (Budget) बताया। उन्होंने कहा कि ये गरीब, किसान और मध्यम वर्ग सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाला है। परंपरागत रूप से अपने हाथ से औजारों और टूल्स से कड़ी मेहनत कर कुछ ना कुछ सृजन करने वाले करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं।
उन्होंने कहा कि लोहार, सुनार, मूर्तिकार बहुत लंबी लिस्ट है। इन सभी की मेहनत से देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आया। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट की व्यवस्था की। गांव में रहने वाली महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए बीते सालों में सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। जलजीवन, पीएम आवास योजना हो ऐसे अनेक कदम हैं। महिला सेल्फ हेल्थ ग्रुप सामर्थ्यवान क्षेत्र है।
महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना शुरू की जा रही है। जनधन के बाद ये विशेष बचत योजना सामान्य परिवार की माताओं-बहनों को बहुत बड़ी ताकत देगी। सहकारिता को बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा।
सरकार ने दुनिया की सबसे अन्न भंडारण योजना बनाई है। नए प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए योजना का ऐलान हुआ। इससे खेती के साथ दूध और मछली पालन का विस्तार होगा। उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी।
Budget: वित्त मंत्री ने पढ़ा अपना अबतक का सबसे छोटा ‘बजट भाषण, जानिए कितनी देर चली स्पीच
डिजिटल पेमेंट की सफलता को दोहराना है। आज दुनिया इंटरनेशनल मिलेट ईयर मना रही है। आज जब मिलेट्स घर-घर में पहुंच रहा है, दुनिया में पॉपुलर हो रहा है। उसका सर्वाधिक लाभ छोटे किसानों को मिल रहा है।
अभी सुपर फोर को फ्री अन्न की नई पहचान दी गई है। उसके प्रोत्साहन के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। देश के छोटे किसान, आदिवासी किसानों को संबल मिलेगा और देशवासियों को स्वस्थ जीवन मिलेगा। ग्रीन ग्रोथ, ग्रीन इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी और ग्रीन जॉब्स को ये विस्तार देगा।
Budget: गरीबों को मिली बड़ी राहत, अब एक साल तक मिलता रहेगा फ्री राशन
इस बार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपए का अभूतपूर्व इन्वेस्टमेंट रोजगार के अवसर पैदा करेगा। बड़ी आबादी को आय के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ उद्योगों के लिए क्रेडिट सपोर्ट और रिफॉर्म अभियान को बढ़ाया गया है।
मोदी ने कहा था फाइनेंस मिनिस्टर सभी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी
प्रधानमंत्री मोदी ने बजट आने से पहले मंगलवार को कहा था कि कल केंद्रीय बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री भी एक महिला हैं और हमारे बजट पर सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की नजर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह बजट अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी उज्ज्वल किरण साबित होगा। मुझे यकीन है कि निर्मला सीतारमण जी सभी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।