प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की जापान यात्रा का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन में यात्रा की। यात्रा के बाद उन्होंने एक सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का दौरा किया। उन्होंने पूर्वी जापान रेलवे कंपनी में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ट्रेन चालकों से भी मुलाकात की।
जापानी प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी के साथ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के साथ वह सेंडाइ जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) शनिवार को जब जापान में जेआर ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय ट्रेन चालकों से मिलने पहुंचे, सभी ट्रेन चालक मोदी का स्वागत करने के लिए कतार में खड़े थे। प्रधानमंत्री ने ड्राइवरों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।