हिरोशिमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) G-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान (Japan) पहुंचे हैं। पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर हिरोशिमा गए हैं। उन्होंने G7 की बैठक में हिस्सा लेने से पहले यहां फुमियो से मुलाकात की और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने दुनिया को शांति का संदेश भी दिया।
उन्होंने (PM Modi) कहा, मुझे G7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला। हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी।
PM @narendramodi unveils a bust of Mahatma Gandhi in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/RmZobqj9d2
— PMO India (@PMOIndia) May 20, 2023
सीएम धामी ने राजाजी नेशनल पार्क का किया भ्रमण
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, मेरे लिए यह जानना गौरवपूर्ण कि मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें। मैं महात्मा गांधी को सम्मान देता हूं।