Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने वायनाड के आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली/वायनाड। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को केरल सरकार को राहत प्रयासों में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी प्रार्थनाएं वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के साथ हैं। इससे पहले उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित केरल के वायनाड का दौरा किया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि जब से मुझे इस घटना के बारे में पता चला है, तब से मैं भूस्खलन के बारे में जानकारी ले रहा हूं। केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां जो इस आपदा में मदद कर सकती थीं, तुरंत काम पर लग गईं। उन्होंने कहा कि यह आपदा सामान्य नहीं है। हजारों परिवारों के सपने चकनाचूर हो गए हैं।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर स्थिति देखी है। राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की। मैंने अस्पताल में घायल मरीजों से भी मुलाकात की।

Exit mobile version