Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेर के शावकों को दुलारते नजर आए पीएम मोदी, वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का किया दौरा

PM Modi was seen caressing a lion cub

PM Modi was seen caressing a lion cub

जामनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने हाल ही में जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया। अब पीएम मोदी के इस दौरे का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शेर के शावक को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनंत अंबानी खुद उन्हें वनतारा की विजिट कराते हुए दिख रहे हैं।

पीएम मोदी (PM Modi ) ने वनतारा में अलग-अलग सुविधाओं का जायजा लिया और वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने पशु चिकित्सा सुविधाओं को भी देखा। बता दें कि यहां जानवरों के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और दूसरी कई सुविधाओं हैं। वनतारा में जानवरों के लिए वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा सहित कई विभाग हैं।

NCP नेता धनंजय मुंडे ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड में करीबी पर लगे थे आरोप

वनतारा में पीएम मोदी (PM Modi ) ने एक बड़ा अजगर, एक अनोखा दो सिर वाला सांप, दो सिर वाला कछुआ, विशाल ऊदबिलाव, बोंगो (मृग) और सील भी देखे। पीएम ने हाथियों को उनके जकूजी में देखा। अपनी विजिट में पीएम मोदी ने एशियाई शेर के शावकों, सफेद शेर के शावकों, क्लाउडेड तेंदुए के शावकों सहित कई जानवरों को दुलार किया। यहां खास बात यह है कि यह सभी दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति के जानवर हैं।

अनंत अंबानी की पहल है वनतारा का वाइल्ड लाइफ प्रोजेक्ट

बता दें कि वनतारा मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की पहल है। गुजरात के जामनगर में इसका 3 हजार एकड़ के क्षेत्रफल में इसे बनाया गया है। ‘वनतारा’ स्टार ऑफ दी फॉरेस्ट के तहत जानवरों को रेस्क्यू कर उनकी देखभाल की जाती है। यह एक तरह से जानवरों के संरक्षण और बचाव का केंद्र है। वनतारा में 2 हजार से ज्यादा प्रजातियां और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए विलुप्त होते संकटग्रस्त जानवर रहते हैं।

Exit mobile version