Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काशी तेलुगू संगमम को वर्चुअली संबोधित करेंगे पीएम मोदी

PM Modi

PM Modi

वाराणसी। काशी में चल रहे गंगा पुष्करम् महोत्सव (Pushkar Mahotsav) के अवसर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) वर्चुअल संवाद करेंगे। पीएम के वर्चुअल संबोधन से एक दिन पहले वाराणसी पहुंचे राज्यसभा सांसद जीवी एल नरसिम्हा राव ने हनुमान घाट स्थित कांची काम कोटिश्वर मंदिर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित की।

उन्होंने बताया कि पुष्कर महोत्सव के दौरान शनिवार को मानसरोवर घाट पर शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक काशी तेलुगू संगमम का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें काशी तेलगु समिति द्वारा वेद पाठ, गंगा स्रोत सहित कई श्लोक पाठ पढ़े जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से एके शर्मा ने विभाग में लागू की नई व्यवस्था

पीएम (PM Modi)  का संबोधन शाम 7 बजे होगा, इसका तेलुगू में अनुवाद भी किया जाएगा ताकि पीएम का संदेश सभी तक पहुंचे। इस दौरान काशी के नाविकों, ऑटो चालकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जो काशी आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा करते हैं।

Exit mobile version