लखनऊ विश्वविद्यालय इस वर्ष अपना 100 वां स्थापना दिवस मना रहा है। 19 से 25 नवंबर तक होने वाले शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
25 नवंबर को प्रधानमंत्री का संबोधन वर्चुअली होगा यानी वह दिल्ली से ही इस कार्यक्रम से जुड़ेगे। शाम करीब 4:30 बजे से शुरू हाेने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। प्रधानमंत्री को इस समारोह में वर्चुअल शामिल होने के लिए स्थापना दिवस पहले ही एलयू प्रशासन ने पीएम कार्यालय में आग्रह भेजा था, जिसको स्वीकार कर लिया गया है।
कोलकाता: निवेदिता पल्ली स्लम एरिया में लगी भीषण आग, कई घर जलकर हुए खाक
एलयू के कुलपति प्रो आलोक राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हामी मिल चुकी है। उनके साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। बतौर चांसलर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को हमारा सबसे प्रमुख आयोजन होगा। जिसमें पीएम का शामिल होना गौरव की बात है।
राय के मुताबिक पांच दिन का सबसे अहम आयोजन होगा। जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन और विद्यार्थियों को अहम संदेश होगा। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय से करीब 160 महाविद्यालय संबंद्ध हैं। इस विश्वविद्यालय का संबंध अनुदान आयोग; राष्ट्रमंडल विश्वविद्यालय संगठन (ACU); भारतीय विश्वविद्यालय संगठन (AIU); दूरस्थ शिक्षा परिषद (DEC) से है। विश्वाद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) से सर्टिफाइड है।