Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेरे मित्र पीएम मोदी शांति के लिए सबको साथ लाएंगेः इमैनुएल मैक्रों

Emmanuel Macron

Emmanuel Macron

पेरिस। भारत ने 01 दिसंबर, 2022 को आधिकारिक तौर पर G-20 देशों की अध्यक्षता की शुरुआत कर दी है। इसका आरंभ गुरुवार को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम से हुआ है और समापन 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आर्थिक दृष्टिकोण से दुनिया के शीर्ष 20 देशों के प्रमुखों की बैठक के साथ होगा। इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने ट्वीट किया- ‘भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाल ली है। मुझे विश्वास है कि मेरे मित्र नरेन्द्र मोदी (PM Modi) हमें शांति और अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए साथ लाएंगे।’

बाली में जी-20 के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत-फ्रांस के निकट संबंध वैश्विक भलाई की शक्ति रखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने दोपहर के भोजन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) से बातचीत की थी। मोदी ने ट्वीट किया था- ‘‘हमेशा की तरह इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की।’’

सीएम योगी ने किया महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ

उल्लेखनीय है कि भारत और फ्रांस के बीच सक्रिय तथा बहुआयामी संबंध हैं। 1998 में दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उच्च राजनीतिक स्तर पर नियमित बातचीत, व्यापक रक्षा सहयोग तथा सक्रिय सांस्कृतिक संपर्क ने इस साझेदारी को अधिक परिपक्व बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

Exit mobile version