प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर समेत पूर्वांचल वासियों को सौ अरब की सौगात देंगे। यह दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश को करीब 100 अरब रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 08 हजार 603 करोड़ रुपये का गोरखपुर खाद कारखाना, 01 हजार 11 करोड़ से गोरखपुर में ही बने पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला एम्स और 36 करोड़ की लागत से बना आरएमआरसी का हाईटेक लैब्स शामिल है।
नेपाल-बिहार के लोगों को भी मिलेगा फायदा
इन तीनों विकास कार्यों के धरातल पर उतरने से पूर्वांचल के लोगों के साथ यूपी की सीमा से लगे अन्य प्रदेशों और मित्र राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती लोगों को भी फायदा होगा। इन क्षेत्रों के किसानों, नौजवानों और आम लोगों की सुविधाओं में इजाफा होगा। रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं की दुश्वारियां दूर होंगी।
पूर्व आईपीएस और दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री सहित अन्य दलों के नेता भाजपा में शामिल
इंसेफेलाइटिस का भय होगा दूर
जेई और एईएस बीमारी इस क्षेत्र के लिए अभिशाप बना था। लेकिन प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद इस बीमारी पर काफी हद तक अंकुश लगा है। इधर, एम्स और 36 करोड़ की लागत से आरएमआरसी का बना हाईटेक लैब्स अब इसके इलाज में मील का पत्थर साबित होगा। अन्य प्रदेशों में जांच के लिए लगने वाली दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इन दोनों स्वास्थ्य सुविधाओं के धरतीय कार्य शुरू करने से जेई और एईएस को पूरी तरह अंकुश करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
वर्ष 1977 में पहली बार सामने आया था जेई
इंसेफेलाइटिस का पता वर्ष 1977 में पहली बार लगा था। गोरखपुर में इंसेफ्लाइटिस के मरीज इसी वर्ष चिन्हित हुए थे। बीमारी कब से है, किसी को कोई पता नहीं था। आलम यह था कि हर वर्ष पूर्वांचल के हजारों नौनिहाल काल के गाल में समा रहा था। माताओं की कोख सूनी हो रही थी और पूर्वांचल नौजवान होने को तरस रहे थे। वजह, नौजवान होने से पहले ही बचपन में ही बचपन काल के गाल में समा रहा था।