Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वाराणसी, काशी को देंगे 1779.66 करोड़ रुपये की सौगात

pm modi

pm modi

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लगभग चार माह बाद शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से अगवानी की। एयरपोर्ट पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के चापर हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री (PM Modi) काशी को 1779.66 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। उनमें कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे ट्रांसपोर्ट, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं।

सभा के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) स्वस्थ दृष्टि.समृद्ध काशी, खेलो बनारस और विभिन्न लोन योजनाओं से जुड़े 60 लाभार्थियों से अलग.अलग संवाद करेंगे। वह रोप.वे परियोजना का मॉडल व डेमो भी देखेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित जनसभा के पूर्व प्रधानमंत्री सिगरा स्थित अंतर राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय ’वन वर्ल्ड टीबी समिट’ का शुभारंभ करेंगे।

Exit mobile version