Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

7th Rojgar Mela: 70 हजार से अधिक युवाओं को पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र

PM Modi

PM Modi

केंद्र सरकार ओर से रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन कर युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा रही है। अब तक देश भर के विभिन्न राज्यों में 6 रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। 22 जुलाई को सातवें रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला देश के 22 से अधिक राज्यों में 45 केंद्रों पर लगाया जाएगा।

लगने वाले 7वें रोजगार मेले के जरिए पीएम मोदी (PM Modi) 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे और युवाओं को संबोधित भी करेंगे। मेले के अलग- अलग केंद्रों पर कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

देश भर से चुनी गई नई भर्तियां विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल होंगी। इनमें वित्तीय सेवा विभाग, इनकम टैक्स विभाग और मध्यप्रदेश सरकार की भी कुछ नौकरियां शामिल हैं।गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस साल के अंत तक दस लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की थी।

एएनएम के 1200 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

अब तक 6 बार रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। किसी में 70 तो किसी में 71 हजार युवाओं को नौकरियां मिली हैं। केंद्र सरकार का लभ्य है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस मेले के जरिए अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियां दी जाएं। इस मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 से की गई।

Exit mobile version