Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाराणसी को पीएम मोदी देंगे दिवाली का तोहफा, मिलेगी 600 करोड़ रूपए की सौगात

पीएम मोदी PM Modi

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी नौ नवम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा इस आयोजन में सम्मिलित होंगे।

यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 600 करोड़ रुपए से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा।

अयोध्या : वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलित कर पाएं श्रीरामलला विराजमान का आशीर्वाद

लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में नगर विकास विभाग की तीन परियोजनाएं, पर्यटन विभाग की दौ परियोजनाएं, लोक निर्माण विभाग की दो परियोजनाएं, ऊर्जा, गृह, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, कृषि, खेल-कूद, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायतीराज विभाग की एक-एक परियोजनाएं तथा एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया की एक परियोजना सम्मिलित हैं।

उन्होंने बताया कि श्री मोदी द्वारा शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में नगर विकास विभाग की आठ परियोजनाएं, आवास एवं शहरी नियोजन, गृह, लोक निर्माण, पर्यटन व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा आवास एवं शहरी नियोजन/नगर विकास विभाग की एक-एक परियोजनाएं सम्मिलित हैं।

Exit mobile version