नई दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज छत्तीसगढ़ के बस्तर और चंद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भानपुरी के आमाबल गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा।
वैभवशाली विरासत से समृद्ध छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देने जा रहे हैं। यहां के बस्तर में आज दोपहर बाद करीब 1:30 बजे अपने आदिवासी भाई-बहनों के बीच रहूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2024
छत्तीसगढ़ के बस्तर में दौरे से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्हों कहा, ‘वैभवशाली विरासत से समृद्ध छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देने जा रहे हैं। यहां के बस्तर में आज दोपहर बाद करीब 1:30 बजे अपने आदिवासी भाई-बहनों के बीच रहूंगा।’