उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज यानी मंगलवार को उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। ‘महाकाल लोक’ (Mahakal Lok) के भव्य प्रवेश द्वार नंदी द्वार के नीचे ‘मोली’ (पवित्र) धागों से ढका एक बड़े आकार का ‘शिवलिंग’ रखा गया है। प्रधानमंत्री आधिकारिक तौर पर मेगा कॉरिडोर के उद्घाटन को प्रतीकात्मक रूप से ‘शिवलिंग’ का अनावरण करेंगे। इस कॉरिडोर के खुलने के बाद मध्य प्रदेश के इस पवित्र शहर में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कॉरिडोर की लंबाई 900 मीटर से ज्यादा है। यहां 108 बलुआ पत्थर से तैयार स्तंभ बनाए गए हैं। इसके शीर्ष पर ‘त्रिशूल’ डिजाइन की गई है और भगवान शिव की ‘मुद्रा’ है। यहां देवता की कलात्मक मूर्तियों के साथ-साथ शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 53 प्रबुद्ध भित्ति चित्र भी हैं।
मोदी (PM Modi) का उज्जैन में ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से अपराह्न 3:35 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होकर सायं 4:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सायंकाल 5 बजे उज्जैन हेलीपेड आएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सायंकाल 5:25 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर आगमन के बाद महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सायंकाल 6:25 से 7:05 बजे तक ‘श्री महाकाल लोक’ (Mahakal Lok) राष्ट्र को समर्पित कर कार्तिक मेला ग्राउंड में जन समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी रात्रि 8:30 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रात्रि 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।