प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। देश की आजादी के 75वें वर्ष पर उत्तर प्रदेश को 75 परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है।
यह कार्यक्रम केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग की तरफ से आयोजित किया गया है, जो तीन दिनों तक चलेगा। इस मौके पर PM मोदी 4,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
इस कार्यक्रम के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को ही लखनऊ आ गए थे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप सिंह पुरी, कौशल किशोर सहित देश के सभी राज्यों के नगर विकास मंत्री और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
FB, Insta और Whatsapp 6 घंटे रहे ठप, मार्क जकरबर्ग ने गवाएं इतने अरब डॉलर
प्रधानमंत्री मोदी पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी भी सौपेंगे। साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की सफलता की 75 कहानियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे।
विशेष मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी व अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न 75 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा, साथ ही, प्रदेश के विभिन्न शहरों में संचालन के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।