Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी आज पहुंचेंगे देवघर, करेंगे सौगातों की बरसात

PM Modi

PM Modi

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज बाबाधाम की पावन धरती देवघर आ रहे हैं। देवघर में उनका आगमन ऐतिहासिक होगा, क्योंकि वह देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो बाबाधाम पहुंच कर द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना करेंगे।

इस ऐतिहासिक दौरे पर पीएम (PM Modi) देवघर एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर और वहां से देवघर कॉलेज के बीच 50 मिनट का रोड शो करेंगे। 35 मिनट का रोड शो देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक और 15 मिनट का रोड शो बाबा मंदिर से देवघर कॉलेज तक होगा।

प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गयी हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। प्रधानमंत्री का रोड शो 1.45 से देवघर एयरपोर्ट से शुरू होगा और 2.20 बजे बाबा मंदिर पहुंच कर समाप्त होगा। वहां पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री 2.45 बजे बाबा मंदिर से देवघर कॉलेज की ओर फिर रोड शो करते

हुए ही जायेंगे और 3.00 बजे देवघर कॉलेज जनसभा स्थल पहुंचेंगे। देवघर कॉलेज में प्रधानमंत्री 40 मिनट का भाषण देंगे। उसके बाद चार बजे देवघर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। देवघर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री पटना रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के देवघर दौरे को लेकर हर रूट में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है।

सीएम योगी ने पासिंग आउट परेड की ली सलामी, बोले- देश की इंटरनल सिक्योरिटी का अहम हिस्सा हैं ये जवान

पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान वैसे तो एसपीजी के हाथों में हैं, लेकिन झारखंड सरकार की ओर से 10 आइपीएस अधिकारी लगाये गये हैं। एयरपोर्ट और देवघर कॉलेज सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। वहीं, बाबा मंदिर में भी उनके पूजा-अर्चना के लिए चाक चौबंद व्यवस्था है। पीएम के आगमन को लेकर सादे लिबास में पूरे शहर में सुरक्षा की निगरानी रखी जा रही है।

बनें इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह :

प्रधानमंत्री का देवघर आना और रोड शो करना अपने आप में बड़ी बात है। इसलिए आप सभी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनें। अपने शहर में प्रधानमंत्री के आतिथ्य को आयें। आप इन मंचों के पास या जिस रूट से होकर प्रधानमंत्री गुजरेंगे, उस रूट में सड़क किनारे खड़े होकर अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करें।

मुख्य रूप से टावर चौक, राय एंड कंपनी चौक, कुंडा मोड़, सारवां मोड़, पटेल चौक, प्रेस क्लब के पास, हवाई अड्डे से लेकर पाड़े दुकान तक सड़क के दोनों किनारे, मेधा सेवा सदन कुंडा, नौलखा मंदिर, बालानंद आश्रम के पास, आरके मिशन रोड, तिवारी चौक, हदहदिया पुल के पास सहित रूट लाइन जिस रास्ते से पीएम गुजरेंगे, वहां खड़े होकर उन्हें देख सकते हैं, उनका स्वागत कर सकते हैं।

Exit mobile version