Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त

PM Kisan Nidhi

PM Kisan Nidhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को अपराह्न 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। बताया गया है कि इस योजना के माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री लाभार्थियों से वार्तालाप करने के साथ राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

ये नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है : पीएम मोदी

उल्लेखनीय है कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है। धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।

Exit mobile version