प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार के दिन सुबह 11:00 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए करोड़ों देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के मन की कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी होगी। पीएम मोदी की ये बातचीत जो कई विषयो पर आधारित है और ये ऑल इंडिया रेडियो, डीडी और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर सुबह 11 बजे प्रसारित होगी।
इससे पहले पीएम मोदी पिछले महीने 27 तारीख को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से कहा था कि वे NaMo या MyGov ऐप का उपयोग करके या 1800-11-7800 पर कॉल करके अपने संदेशों को रिकॉर्ड करके अपने सवाल और सुझाव भेज सकते हैं। सुझाव भेजन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर थी।
पिछली बार मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून समेत कई मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। पीएम मोदी ने कृषि कानून का पुरजोर बचाव किया था और कहा था। पीएम मोदी ने कहा था कि अपने फल-सब्जियों को, कहीं पर भी, किसी को भी, बेचने की ताकत है, और ये ताकत ही, उनकी, इस प्रगति का आधार है। अब यही ताकत, देश के दूसरे किसानों को भी मिली है।