अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दो घंटे राम की नगरी में बिताएंगे। यहां आने के बाद रामलला (Ramlala) के दरबार में 15 मिनट तक रहेंगे। जन्मभूमि में आराध्य के दर्शन-पूजन के बाद रोड शो शुरू करेंगे। इस दौरान वह सुग्रीव किला से लता चौक तक मेगा रोड शो में शामिल होंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत-अभिनंदन के लिए खास तैयारियां की गयीं हैं।
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का स्वगात पुष्पवर्षा से किया जाएगा। जिसके लिए 100 क्विंटल फूल खरीदे गए हैं और अलग-अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा से उनका अभिनंदन करने वाले हैं। आगमन को लेकर अयोध्या की भव्य साज-सज्जा की गई है।
मुख्य मार्ग के सभी घरों पर भगवा झंडे लगाए गए हैं। राम जन्मभूमि के गेट नंबर 11 को राममंदिर की थीम पर सजाया गया है। 50 किलो फूल से यहां रामलला के बाल स्वरूप के चित्र सहित राममंदिर का मॉडल दर्शाया गया है।
खडगे-राहुल ने वायुसेना के काफिले पर हमले की निंदा की, जवान की शहादत पर जताया शोक
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रोड शो के लिए फूलों से सजा रथ भाजपा के लखनऊ कार्यालय से अयोध्या पहुंच गया है। रोड शो के दौरान इस रथ पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भी सवार रहेंगे।
इसके अलावा रोड शो में ड्रम और नगाड़ा बजाने के लिए बनारस से दक्ष वादकों को बुलाया गया है। इस दौरान अनवरत शंख ध्वनि से अगवानी की जाएगी। शंख बजाने के लिए भी अनुभवी लोग आमंत्रित किए गए हैं।