प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उनके आशीर्वाद की कामना की है।
हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2021
हनुमान जयंती 2021 : इस मंत्र और पूजा विधि से बजरंगबली करेंगे हर मनोकामना पूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।