• About us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Conditions
  • Contact
24 Ghante Latest Hindi News
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
No Result
View All Result

पीएम मोदी ने 10 मार्च को रंगों वाली होली की जनता को एडवासं में दी शुभकामनाएं

Writer D by Writer D
05/03/2022
in उत्तर प्रदेश, वाराणसी
0
14
SHARES
176
VIEWS
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

लखनऊ/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को वाराणसी ग्रामीण में विधानसभा चुनाव की अपनी आखिरी जनसभा में विरोधी दलों पर खुलकर हमला बोला और शांतिपूर्ण मतदान कराने वाले सरकार के अधिकारियों, पुलिस के जवानों, इलेक्शन कमीशन को छठे चरण तक शानदार चुनाव प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस मंच से 10 मार्च को चुनाव परिणाम (Election Result) के नतीजे आने के बाद शुरू होने वाली रंगों वाली होली (Holi) की शुभकामनाएं भी जनता को एडवांस में दे डालीं।

पीएम मोदी ने वाराणसी में हुई अपनी आखिरी सभा को समाप्त करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश को खासकर यूपी के सरकार के अधिकारियों को, पुलिस विभाग के लोगों का मैं आज चुनाव की आखिरी सभा में अभिनन्दन करना चाहता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि क्योंकि उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान कराया। उन्होंने कहा कि मैं इलेक्शन कमीशन का धन्यवाद करता हूं कि छह चरणों में इतना शांतिपूर्ण और शानदार मतदान का प्रबंध किया। उनको मैं इसलिए धन्यवाद देता हूं उनकी इस व्यवस्था शक्ति के कारण लोगों का लोकतंत्र पर भी विश्वास बढ़ता जाता है। उन्होंने जनता से कहा कि इस पूरे चुनाव अभियान के दौरान आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के गठबंधन जो चिंता की है। जहां हम नहीं पहुंच पाए वहां जनता पहुंच गई है। आज इस आखरी चुनावी सभा में देश में इन पांचों राज्यों के मतदाताओं की आभार व्यक्त करता हूं। इस बार 10 तारीख को जब चुनाव परिणाम नतीजे आएंगे तो रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी। रंगों वाली होली की शुभकामनाएं।

घोर परिवारवादी संकट को गंभीर बनाने में जुटे रहते हैं, आज यूक्रेन संकट के दौरान भी हम यही अनुभव कर रहे हैं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गांव की एक शक्ति यह भी है कि जब संकट आता है तो हर कोई गिले शिकवे मिटाकर एकजुट हो जाता है। लेकिन जब देश के सामने कोई चुनौती आती है तो ये घोर परिवारवादी इस संकट में भी राजनैतिक हित ढूंढते रहते हैं। भारत के लोग अगर संकट से लड़ते हैँ तो ये उस संकट को गंभीर बनाने के लिए उसमें जो भी परेशानियां पैदा कर सकते हैँ पूरी ताकत से करते रहते हैं। ये हमने कोरोना संकट के दौरान भी देखा और आज यूक्रेन संकट के दौरान भी हम यही अनुभव कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा स्टेशन महज़ ट्रेन पकड़ने  का स्थान नहीं रह गया है

अंधविरोध, निरंतर विरोध, घोर निराशा, नकारात्मकता यही इनकी राजनैतिक विचारधारा बन चुकी है। भारत दो साल में 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़ों, आदिवासियों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है। पूरी दुनिया हैरान है इतना बड़ा काम लेकिन मुझे खुश है कि मेरी गरीब मां मुझे आर्शीवाद दे रही है। इतना बड़ा कोरोना काल में अर्थव्यवस्था चरमरा जाना गरीब परिवार की कौन सुनेगा। देश के खजाने पर कितना ही बोझ क्यों न आ जाए लाखों करोड़ रुपये क्यों न खर्च हो जाए मैंने तय किया था कि गरीब के घर में चूल्हा जलता रहना चाहिये। गरीब मां का बच्चा भूखा सोना नहीं चाहिये। इसलिए दो साल से हिन्दुस्तान में आजादी के बाद ऐसी सेवा नहीं हुई है जो सेवा करने का सौभाग्य आप सब ने मुझे दिया है। ये घोर परिवारवादी देश के इस सामर्थ्य को भी कमतर करने में लगा है।

कांग्रेस ने खादी से जितना राजनैतिक फायदा उठाना चाहिये उन्होंने उठाया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 130 करोड़ से अधिक भारतीयों के गौरवगान के लिए भी ये लोग, घोर परिवारवादी राजनीति के रंग में रंगे लोग, राष्ट्रनीति को न कभी समझ पाए हैं, न पचा पाए हैं। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा टीकाकरण अभियान हुआ लेकिन उनके मुंह से एक अच्छी बात निकली। इसमें भाजपा कहां थी ये तो सीधा-सीधा गरीब के बच्चों को बचाने का काम था। उसमें भी तुम्हें तकलीफ हो रही थी। ये घोर परिवारवादियों की सोच यही है कि जो देश के लिए अच्छा हो उसे वो पसंद ही नहीं करते। हमने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया। 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए। इससे फायदा गांव की गरीब बहनों को सबसे अधिक हुआ। मैं तो उत्तर प्रदेश की माताओं का अभार मानूंगा क्योंकि उन्होंने मुझसे कहा कि यह शौचालय नहीं इज्जतघर है। ये महलों में रहने वालों को पता नहीं है कि दोस्तों, अगर घर में शौचालय नहीं है तो एक गरीब मां को कितनी तकलीफ उठानी पड़ती है उनको पता नही है। एक तरफ समाज और इज्जत की मर्यादाओं में जीने का संस्कार और दूसरी तरफ मुसीबत। क्या इस मां की तकलीफ दूर करनी चाहिये या नहीं। उन्होंने जनता से पूछा कौन करेगा। और इसलिए गरीब के घर में शौचालय बनाने का काम हमने देश भर में चलाया। स्वच्छता बढ़ती है तो फायदा किसको होता है। गरीब का बच्चा बीमार होने से बचता है पूरी दुनिया ने तारीफ की लेकिन घोर परिवारवादियो से सुनी है कि स्वच्छता होनी चाहिये। जो समाज के लिए अच्छा है वो उनको मंजूर नहीं है।

खादी कांग्रेस की पहचान होती थी, वो उसी खादी को भूल गयी : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बनारसी साड़ियों का मैं गुणगान करूं न करूं। साड़ी बनाने वालों का फायदा होगा। मेरा बनारसी लंगड़ा आम उसके मैं गीत गाऊं तो मेरे किसान को फायदा होगा। मैं चारों तरफ कहूं कि मेरे गरीबो के बनाएं खिलौने खरीदने चाहिये तो फायदा किसको होगा। खिलौना बनाने वाले गरीब के लोगों को मेरे बनारस के लोगों को, विश्वकर्मा साथियों को ये अच्छा काम है या नहीं है। ये हर किसी को करना चाहिये। इसमें भी उनको तकलीफ है। एक बाद भी हमारे विरोधी से लोगों से सुना कि अपने देश में बनी हुई चीजों को बढ़ावा दो। ये अगर आपके मित्र होते आपका भला चाहते तो आप जो चीजें पैदा करते हैं उसको बेचने के लिए नहीं बोलते। लेकिन उनके मुंह पर ताला लग गया है। उनको तो यही लग रहा है कि जो काम मोदी करें वो सही नहीं है। ये घोर परिवारवादी योग का नाम लेने से भी डरते हैं।

मोदी ने खादी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने का काम किया तो उनको खादी बोलने में भी तकलीफ हो रही है

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इससे भी आगे खादी जो कांग्रेस की पहचान हुआ करती थी। खादी से जितना राजनैतिक फायदा उठाना चाहिये उन्होंने उठाया। जो लोग खादी को भूल गये जो खादी गांव के अंदर रोजगार देती है लेकिन मोदी ने उस खादी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने का काम किया तो उनको खादी बोलने में भी तकलीफ हो रहा है। हमारे बनारस मंडल में पांच साल पहले करीब करीब 90 करोड़ रुपये की खादी की बिक्री होती थी आज 170 करोड़ रुपये से ज्यादा खादी हमारी इसी मंडल से बिकती है। इन घोर परिवारवादियों ने इससे भी अपना मुंह फेर लिया है। इस साल देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे किये हैं। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ये सब हिन्दुस्तानी को गौरव होना चाहिये। आप हैरान होना चाहिये इनके दिल में मोदी के प्रति इतना विरोधी भरा पड़ा है। उसमें भागीदारी करने में भी घबड़ाते हैँ। ये न देश का भला कर करते हैं न आपका भला कर सकते है। जिनकी सोच इतनी संकीर्ण हो, जिनकी राजनीति इतनी स्वार्थी हो, जो केवल अपनी तिजोरी भरने के लिए जीते हैं। वो गरीब, दलित, पिछड़े परिवारों के हित के बारे में सोच ही नहीं सकते। इसलिए छह चरणों में इनको यूपी की जनता ने नकारा। सातवें चरण में आपको इनका हिसाब पूरा करना है।

पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास भाजपा की प्रतिबद्धता है। सबका प्रयास से राष्ट्र विकास की यह भावना पार्टी और सरकार दोनों में दिखती है। 10 मार्च के बाद ये भागीदारी और सशक्त होगी। गरीब को पक्के घर देने का अभियान और तेज होगा। गैस कनेक्शन देने का अभियान, रोजगार देने का अभियान और तेज होगा। नई सड़क, नए हाईवे, एक्सप्रेस वे, नए रेल  रूट का काम और तेज होगा। ये जो मुठ्ठी भर माफिया फिर बाहर निकलने के लिए सपने देख रहे हैं, मुंडी दिखाना शुरू किया है कानून उनका हिसाब भी चुकता करे यह काम भी तेज किया जाएगा।

बहनों-माताओं का आर्शीवाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वाराणसी में जनसभा में आई बहनों और माताओं से कहा कि विशेष रूप से बहन-बेटियों से कहूंगा आपका यह आर्शीवाद ही मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है। उन्होंने आज हिन्दुस्तान के हर कोने में मैं जहां-जहां गया हूं माताओं-बहनों ने जो आर्शीवाद दिया है। वो मेरी रक्षा कवच बनी हुई है। सारे बंधनों से ऊपर उठकर बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए जो मेरा साथ दे रही है मैं आपको एडवांस में धन्यवाद करने आया हूं। बहन-बेटियों की रक्षा सुरक्षा डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है आगे भी रहेगी। मैंने जो कल दृश्य देखा है बनारस में बच्चे हों बूढे हो, गरीब हो अमरी हों हर कोई जिस प्रकार से आर्शीवाद दे रहा था जिंदगी में उससे बड़ी कमाई क्या होती है। ये बात इस बात का सबूत हैँ कि इस बार उत्तर प्रदेश का भविष्य भी मेरी माताएं बहनें फैसला करने जा रही हैं।

यूपी के लोग गुंडागर्दी, मनचले, माफिया देने वाली घोर परिवारवादियों को पूरी तरह से  नकार चुके है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में शनिवार को कहा कि इस चुनाव में मेरी यह आखिरी सभा है। उत्तर प्रदेश में दशकों से शायद ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा। ऐसा चुनाव जब कोई सरकार अपने काम पर, अपनी ईमानदार छवि पर, भेदभाव और पक्षपात रहित विकास पर और सुधरी हुई कानून व्यवस्था के दम पर जनता का आर्शीवाद मांग रही हो। पीएम ने कहा कि सबसे बड़ी बात जनता भी खुद ही बाहर निकलकर इस सरकार की वापसी का झण्डा बुलंद कर रही है। कोरोना से लेकर काशी तक, बांदा से लेकर बहराइच तक डबल इंजन की सरकार की हुंकार एक एक नागरिक कर रहा है। पूरा यूपी बिना बंटे एकजुट होकर कह रहा है आएगी तो भाजपा ही। आएंगे तो योगी ही। यूपी के लोग यूपी को गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भ्रष्टाचार, भाई भतीजाबाद, अवैध कब्जे देने वाली घोर परिवारवादियों को पूरी तरह से  नकार चुकी है। साथियों आप मुझे बताइये जो सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार का भला करे ऐसे लोगों का आप साथ देंगे क्या। साथियों ये घोर परिवारवादीयों की एक खास आदत है। ये जो बोलते हैं वो करते नहीं और जो नहीं बोलते हैं वो ही करते हैं। अब मुझे बताइयें कि घोर परिवारवादियों ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि वो दंगे करवाएंगे लेकिन किया क्या दंगा कराना इनके घोषणापत्र में नहीं था लेकिन इन्होंने पांच साल दंगे ही दंगे करवाए। अवैध कब्जे और लूट खसोट इनके घोषणापत्र में नहीं था। इनकी यही सबसे बड़ी उपलब्धि रही।  स्कूलों, थानों, दफ्तरों में भाई भतीजावाद, कर्मचारियों का शोषण ये उनके घोषणापत्र में नहीं था लेकिन उन्होंने इसपर पूरी ताकत से काम किया। आज एक तरफ डबल इंजन का डबल बेनिफिट है जिसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है। दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं जो कभी पूरी ही नहीं हो सकती।

वाराणसी को देखकर पूरे पूर्वांचल में विकास का विश्वास पैदा हुआ है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी को देखकर पूरे पूर्वांचल में विकास का विश्वास पैदा हुआ है। 21वीं सदी का तीसरा दशक पूरी दुनिया के लिए नई चुनौतियां अभूतपूर्व संकट लेकर आया है लेकिन भारत ने तय किया है कि इन चुनौतियों को अवसर में बदलेंगे। ये संकल्प केवल मेरा या सरकार का नहीं है ये हिन्दुस्तान के 130 करोड़ नागरिकों का है। आप सभी का है, पूरे उत्तर प्रदेश का है, पूरे देश का देश। मुझे बहुत खुशी है कि बीते सात सालों में राष्ट्रहित और भारतहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अनेक क्षेत्रों में काम हो रहे हैं। संकटकाल में यह देश की ताकत बन रहा है। जिसका जितना सामर्थ्य है वो उसको राष्ट्रहित में समर्पित कर रहा है। आज अगर भारत के विरुद्ध कोई भी गलत बात होती है तो हर नागरिक एक सुर में उठ खड़ा होता है। आज अगर कोई पंचायत के लिए भी वोट करता है तो राष्ट्रहित के लिए वोट करता है। वो जानता है कि देश ताकतवर रहेगा तो गांव और बिरादरी के मुद्दे भी हल हो जाएंगे। यूपी के लोगों की इसी भावना को उत्तर प्रदेश चुनाव के हर चरण में मैंने खुद अनुभव किया है।

Tags: Election 2022elections 2022UP Assembly Election 2022up chunav 2022up election 2022चुनावचुनाव 2022विधानसभाविधानसभा चुनाव 2022
Previous Post

कितना अच्छा संयोग हैं कि भगवान राम और निषाद भक्तों का मिलन 2022 चुनाव में हो गया: सीएम योगी

Next Post

पीयूष जैन को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार

Writer D

Writer D

Related Posts

Yogi in Kargil Vijay Martyr's Day-25 program
Main Slider

पाकिस्तान को सबक सिखाने में भारतीय सेना को नहीं लगे 22 मिनट: सीएम योगी

26/07/2025
Uttar Pradesh is becoming an AI-skilled state
Main Slider

यूपी बन रहा है AI‑स्किल्ड प्रदेश

25/07/2025
Nahal River
उत्तर प्रदेश

60 साल में पहली बार नाहल नदी से 75 किमी क्षेत्र में आई हरियाली

25/07/2025
cm yogi
Main Slider

बिजली अधिकारियों से बोले मुख्यमंत्री, न पैसे की कमी, न बिजली की और न ही संसाधन कम, व्यवस्था सुधारें अन्यथा कार्रवाई तय

25/07/2025
अंतर्राष्ट्रीय

05.19 ग्राम हिरोईन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

25/07/2025
Next Post
Piyush Jain

पीयूष जैन को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार

यह भी पढ़ें

knee pain

घुटनों के दर्द से है परेशान, ट्राई करें ये उपाय

12/04/2023
Akhilesh yadav

अखिलेश बोले- कोरोना टीकाकरण को इवेंट न समझे भाजपा

04/01/2021
Suicide

थाने के सामने युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

06/04/2022
Facebook Twitter Youtube

© 2022 24घंटेऑनलाइन

  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म

© 2022 24घंटेऑनलाइन

Go to mobile version