प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित स्तुति साझा करते हुए सभी के जीवन में नकारात्मक शक्तियों पर विजय की कामना की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मां चंद्रघंटा के चरणों में शीश झुकाकर नमन। देवी चंद्रघंटा अपने सभी भक्तों को नकारात्मक शक्तियों पर विजय का आशीर्वाद दें। इस अवसर पर उनसे जुड़ी स्तुति…।”
मां चंद्रघंटा के चरणों में शीश झुकाकर नमन। देवी चंद्रघंटा अपने सभी भक्तों को नकारात्मक शक्तियों पर विजय का आशीर्वाद दें। इस अवसर पर उनसे जुड़ी स्तुति… pic.twitter.com/hQHqM7uisK
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2021
पेट्रोल-डीजल ने फिर लगाई आग, मुंबई में डीजल भी 100 रुपये के पार
उल्लेखनीय है कि नवरात्रि का तीसरा दिन यानी तृतीया नव दुर्गा के तीसरे रूप देवी चंद्रघंटा को समर्पित है।