Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने निभाया वादा, स्केच बनाने वाली लड़की को लिखी चिट्ठी

PM Modi

PM Modi wrote a letter to the girl who made the sketch

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उस बच्ची को चिट्ठी लिखी है, जो पीएम की छत्तीसगढ़ के कांकेर की रैली में पहुंची थी. वह हाथों में प्रधानमंत्री (PM Modi) की स्केच लेकर खड़ी थी जब उनकी नजर उस बच्ची पर पड़ी. प्रधानमंत्री ने उस बच्ची की काफी सराहना की थी और कहा था कि वह उसे चिट्ठी लिखेंगे. प्रधानमंत्री ने अपनी चिट्ठी में कहा, “कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है. इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद.”

पीएम (PM Modi) ने आगे कहा, “भारत की बेटियां ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं. आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है. हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है. देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है. अगले 25 साल आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं.

Nepal Earthquake: भूकंप से 128 लोगों की मौत, एक हजार से ज्यादा घायल; पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने अपनी चिट्ठी में कहा, “इन वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी विशेष रूप से आप जैसी बेटियां, अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी. आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने चिट्ठी लिखने का किया था वादा

छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक युवा लड़की पर मोहित हो गए थे. सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, “मैंने आपका शास्त्र देखा है, आपने अद्भुत काम किया है.” बच्ची काफी देर तक प्रधानमंत्री का स्केच लेकर खड़ी थी, जब पीएम ने उन्हें बैठने की सलाह दी.

इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उनके करीबियों से पूछताछ की. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे बच्ची से स्केच रिसीफ कर लें और उन तक पहुंचा दें. पीएम ने लड़की से उसका पता पूछा और उसे बताया कि वह उन्हें चिट्ठी लिखेंगे.

Exit mobile version