Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी ने लिखी अनुपम खेर को चिट्ठी, कहा- ‘आपकी मां दुलारी की वो सीख…. 

pm modi-anupam kher

pm modi-anupam kher

अभिनेता अनपुम खेर की किताब योर बेस्ट डे इज टूडे (Your Best Day Is Today) को कई लोगों ने पसंद किया है, ऐसे में अब इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का भी नाम शामिल हो गया है। इस किताब को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुपम खेर को एक चिट्ठी लिखी और किताब की तारीफ की है।

पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा, ‘किताब की शुरुआत में हीं आपने बताया है कि दिया गया टाइटल असल में आपकी मां की वो सीख है जो आपको बचपन से मिली है। आपकी मां दुलारी की सकारात्मकता ही है, जो आज भी आप सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं। मुझे लगता है कि उसी ताकत की वजह से आप और आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और मजबूती से खड़ा रहा।’

अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का भी जिक्र करते हुए लिखा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि भारत और हर भारतीय का इस धरती पर योगदान बहुत अहम साबित होने वाला है। यही से मैं कहता हूं कि आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत होती है।’ वहीं मोदी की तरफ से ये भी कहा गया है कि अनुपम खेर की ये किताब सभी को मुश्किल समय में एकजुट और मजबूत रहने का संदेश देती है।

अक्षय कुमार को कटनी की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चिट्ठी पाकर अनुपम खेर की भावुक नजर आए और सोशल मीडिया पर इस चिट्ठी को साझा करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। अनुपम खेर ने लिखा,’आपकी इस चिट्ठी के लिए दिल से शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं कि आपने मेरी किताब पढ़ने का समय निकाला। आप एक महान नेता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पीएम रहते हुए देश जरूर जगत गुरु बनेगा।’

Exit mobile version