Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के भाई बैठे धरने पर, ये है मामला

पीएम मोदी के भाई बैठे धरने पर

पीएम मोदी के भाई बैठे धरने पर

लखनऊ । अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी बुधवार को धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। जब तब उनको रिहा नहीं किया जायगा तब तक वह नहीं जाएंगे। काफी देर तक यह हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

यूपी की जनता को अब बाढ़ को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं : सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी प्रयागराज, जौनपुर व सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वह अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यहां सड़क मार्ग से जाने वाले थे। इसकी जानकारी होने पर उनके सैकड़ों समर्थक वहां पहुंचे। जिन्हें एयरपोर्ट पर पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। कुछ लोगों ने पुलिस से कहासुनी की तो उनको हिरासत में ले लिया गया।

इसकी जानकारी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रहलाद मोदी को हुई तो वह धरने पर बैठ गए। उन्होंने समर्थकों को रिहा करने की मांग करने लगे। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर रिहा नहीं किये गये तो अनशन पर बैठ जाएंगे। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी भी समर्थक को न तो रोका गया और न ही हिरासत में लिया गया।

गुंडागर्दी से शासन को कोई लाभ नहीं होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि जब तक हमारे बच्चे बाहर नहीं आएंगे हम नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि पीएमओ का आदेश है। वह आदेश की प्रति दिखाएं नहीं तो सुप्रीम कोर्ट में लखनऊ पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस तरह की गुंडागर्दी करने से शासन को कोई लाभ नहीं होगा।

एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को हिरासत में नहीं लिया गया है। प्रहलाद मोदी को प्रयागराज जाना था। वहां जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा है, लेकिन वह नहीं जा रहे हैं। पुलिस उनको सुरक्षित यात्रा के लिए लगी है। बातचीत का दौर चल रहा है।

Exit mobile version