मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रक्तदान परोपकार, उपकार और परहित का काम है।
श्री चौहान यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह पवित्र काम दूसरे का जीवन बचाने के लिए कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा जीवन सेवा को समर्पित किया। हम उनसे प्रेरणा लेकर सेवा कार्यो में जुटें।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह लखनऊ पीजीआई से गाजियाबाद किए गए शिफ्ट
श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को संगठन सेवा सप्ताह और सरकार गरीब सप्ताह के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं उनके नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्नशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत का निर्माण उनके नेतृत्व में हो रहा है। श्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश शक्तिशाली राष्ट्र बना है।
चीन से तनातनी के बीच मायावती बोलीं- मोदी सरकार और सेना पर है पूरा भरोसा
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हिन्दी भवन में सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।