Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवरात्रि से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का लिखा ‘गरबा’ गीत हुआ रिलीज, देखें Video

Garba

PM Modi's 'Garba' song released

शारदीय नवरात्रि 2023 (Sharadiya Navratri 2023) की शुरुआत कल यानी 15 अक्टूबर से हो रही है। जिसके लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नवरात्रि में एकतरफ जहां पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा तो दूसरी तरफ गुजरात में ‘गरबा डांस’ की काफी चर्चा रहती है। वहीं, नवरात्रि के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लिखे एक गरबा गीत पर आधारित म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के डायनामिक म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने पीएम मोदी द्वारा लिखे गए एक गरबा (Garba) गीत पर आधारित म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया है। भगनानी के मुताबिक, यह गरबा गीत नवरात्रि के पर्व के लिए एक अलग वातावरण तैयार कर रहा है।

Video

यह गरबा (Garba) ट्रैक इस उत्सव के रंग में रंगा है और पीएम मोदी की एक कविता से प्रेरणा लेते हुए इस गाने को तैयार किया है। इस गीत को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और इसे कम्पोज तनिष्क बागची ने किया है।

ध्वनि भानुशाली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपका लिखा हुआ गरबा गाना बहुत पसंद आया। हम एक फ्रेश लय, रचना साथ एक गीत बनाना चाहते थे।’

क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी शाहरूख खान की फिल्म डंकी

उनकी पोस्ट पर पीएम मोदी ने लिखा ‘धन्यवाद गरबा (Garba) की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए, जो मैंने सालों पहले लिखी थी। यह कई यादें को वापस लाता है। मैंने कई सालों से कुछ नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा’।

Exit mobile version