Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी के नेतृत्व ने ‘राजनीति को राष्ट्रनीति’ और ‘शासन को सुशासन’ में बदल दिया : नक़वी

mukhtar abbas

mukhtar abbas

रामपुर (मुजाहिद खां): केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी रामलीला मैदान के उत्सव पैलेस में जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माॅदड़ द्वारा नव नियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ख़्याली राम लोधी को पद एंव गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शपथ के बाद अपने सम्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों और प्रधानों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है ख़्याली राम लोधी के नेतृत्व में जिले के विकास में बहुत ही अग्रणी, महत्वपूर्ण और सक्रिय भूमिका रहेगी।

नकवी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार का फोकस गरीब और कमजोर तबकों का सम्मान और सशक्तिकरण रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने फैसलों को परिणाम में बदल कर “पॉलिसी पैरालेसिस की बीमारी” से देश को मुक्त कराया है। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और पक्के इरादों ने भारत के शासन और राजनीति के दकियानूसी तौर तरीकों को दरकिनार कर “राजनीति को राष्ट्रनीति” और “शासन को सुशासन” में बदल दिया है।

नकवी ने कहा कि पारदर्शी एवं परिणाम पूरक शासन व्यवस्था ने “सत्ता के दलालों की नाकेबंदी और लूट लॉबी पर तालेबंदी” की है। नकवी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार ने गरीबों, कमजोर तबकों की “आंखों में खुशी और जिंदगी में खुशहाली” सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए। आत्मनिर्भर पैकेज के तहत कृषि क्षेत्र के लिए 1 लाख करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई। डेरी से फेरी वालों, किसान से मजदूर तक की चिंता की गयी है।

वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए नक़वी ने यूपी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने और विपक्ष की टिप्पणी पर कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर जो लोग सांप्रदायिकता और सियासत का टशन करना चाहते हैं वह समाज देश और प्रदेश के हितैषी नहीं है कोई भी जनसंख्या विस्फोट को कोई भी दल या व्यक्ति नजरअंदाज नहीं कर सकता।

उत्तर प्रदेश सरकार की इस व्यवस्था का स्वागत करना चाहिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया। नक़वी ने कहा जो लोग अफवाहें, भ्रम, आशंकाएं फैलाने की कोशिश कर रहे हैं निश्चित रूप से विकृत और संप्रदायिक मानसिकता से ग्रसित हैं बीमार हैं।

नक़वी ने कहा मुझे तो इस बात की खुशी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश जोकि देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश है वहां से इस जागरूकता मिशन को शुरू किया है। नक़वी ने कुछ लोगों को यह गलतफहमी है कि आबादी बढ़ाकर देश पर राज करेंगे ऐसे लोग अपनी गलतफहमी दूर कर लें क्योंकि बेतहाशा बड़ी आबादी बेरोज़गारी और भुखमरी के सिवाए कुछ नहीं दे सकती। मुरादाबाद सांसद एसटी हसन के बयान पोलिटिकल स्टंट पर कहा कि कुछ लोग जो हैं वो विपरीत और सांप्रदायिकता मानसिकता से ग्रसित हैं जनसंख्या विस्फोटक किसी एक जाति धर्म के लिए नहीं है जनसंख्या नियंत्रण पूरी देश की जनता के लिए जागरूकता पैदा करने प्रोत्साहन की बात है।

इस तरह किसी भी तरह का सांप्रदायिकता जो लोग लगाने की कोशिश कर रहे हैं वह न समाज के हितैषी हैं ना देश के हितेषी हैं।नक़वी बोले बीजेपी वो ग़लती नहीं दोहराएगी जो कांग्रेस ने 1975 में की थी। बहुत गैर जिम्मेदाराना ढंग से लागू की थी। लेकिन हम जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को ज़ोर ज़बरदस्ती से नहीं बल्कि जागरूकता और प्रोत्साहन से लागू करेंगे। नक़वी ने कहा कि एक बार यूपी में यह क़ानून लागू होने के बाद पूरा देश इसे अपनाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, दर्जा राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, एडीएम के अलावा जिला पंचायत सदस्य और भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Exit mobile version