नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम छह बजे को राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें। पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री अपने संदेश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर देश कहां पहुंचा है, इसकी जानकारी दे सकते हैं।
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। यह उनका राष्ट्र के नाम सातवां संबोधन होगा। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री कोविड-19 और आने वाले त्योहारी सीजन के बारे में बात कर सकते हैं।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संकट जारी है। प्रधानमंत्री अपने हर संबोधन में लोगों से नियमों का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की अपील करते हुए नजर आते हैं। प्रधानमंत्री ने देश को जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं का मंत्र दिया है।
भारत में पहली बार पैदा होगी हींग, जानिए कहां हो रही है खेती
गौरतलब है कि देश में यह समय त्योहारों का है। आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं। इसे लेकर सरकार की तरफ से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है। बेशक कुछ दिनों से भारत में वायरस के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन त्योहार के कारण बाजारों में भीड़ हो सकती है। इसके मद्देनजर सरकार लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।
‘मिशन शक्ति’ अभियान में 14 अभियुक्तों को फांसी और 20 को आजीवन कारावास
देश में कोविड-19 के आंकड़ों की बात करें तो तीन महीने में पहली बार कोरोना के दैनिक मामलों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई के बाद ऐसा पहली बार है जब कोरोना के दैनिक मामले 47 हजार से कम रिपोर्ट हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,791 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस अवधि में 587 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 75,97,064 हो गई है।