Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा’, मतदान से पहले काशी के लोगों को पीएम मोदी का संदेश

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। देश में एक जून को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) काशी की जनता को विशेष तौर पर संबोधित किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी।

कहा कि अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान। उन्होंने भोजपुरी में लोगों से मतदान स्थल पर पहुंचने की अपील की। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का भी आग्रह किया। कहा कि पहले मतदान फिर जलपान….।

काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साध ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को एक जून को नया रिकॉर्ड बनाना है। मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। उन्होंने कहा कि काशी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।

आप लोगों का एक-एक वोट मुझे नई ऊर्जा देगा

काशी के लोगों से पीएम (PM Modi) ने कहा कि आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आपको याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान। मुझे याद है कि मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। पिछले 10 साल में काशी युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। सांसद खेल प्रतियोगिता में मैंने आप लोगों का उत्साह देखा है।

दशकों बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार हैट्रिक लगाने जा रही

काशी के लोगों के लिए संदेश जारी करने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने पंजाब के होशियारपुर में कहा कि दशकों बाद ऐसा समय आया है जब पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। गरीब कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसके पीछे गुरु रविदास जी की प्रेरणा है। पिछले 10 साल में देश ने अभूतपूर्व विकास देखा है।

पूर्व पीएम की चेतावनी के बाद प्रज्वल रेवन्ना की भारत वापसी, बुक की बेंगलुरु के लिए की फ्लाइट टिकट

पीएम मोदी ने कहा, जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं। वीरों की इस धरती के लोगों से अधिक और कौन जानेगा कि दमदार सरकार क्या होती है। दमदार सरकार वो होती है जो दुश्मन के छक्के छुड़ा दे। जो दुश्मन को घर में घुसकर मारे। जो भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाए।

Exit mobile version