देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraba) का 30 दिसंबर को निधन हो गया। वे 100 वर्ष की थीं। उनके निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
दिग्गज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें से एक तस्वीर में पीएम मोदी अपनी मां के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री हीराबेन जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जगजाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर मां का आशीर्वाद आपके ऊपर है। मेरी मां का भी!’
अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी और उनकी मां हीरा बा की तस्वीर लगाई है। तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा कि, ‘भगवान इस कठिन समय में प्रधानमंत्री जी को धैर्य और शांति दें, ओम शांति।’
अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा-‘आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थीं और आपके साथ रहेंगी प्रधानमंत्री जी। ओम शांति।’
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी की माता जी हीराबेन के दुनिया को अलविदा कहने पर शोक व्यक्त किया है। कपिल ने लिखा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, मां का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं। ओम शांति।’
हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा-‘साल के अंत में एक दुखद नुकसान हुआ है। मोदी जी की प्यारी और बहुत सम्मानित मां हीराबेन जी का निधन हो गया है। राष्ट्र इस अनुकरणीय मां के शोक में उसके बेटे के साथ शामिल है, जिसने एक प्रसिद्ध बेटा होने के बावजूद संयमी जीवन जीने की मिसाल कायम की…।’
इन सबके अलावा निमरत कौर, ईशा कोप्पिकर आदि समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं।